government resources & citizen media

https://www.grcm.in

प्रमुख छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करें : पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ और पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया जानें

सरकारी छात्रवृत्ति : पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ।

प्रमुख छात्रवृत्ति योजनाएं (Major Scholarship Schemes)

बिहार सरकार और केंद्र सरकार शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कई छात्रवृत्ति योजनाएं चलाती हैं। बिहार में, 10वीं कक्षा पास करने वालों के लिए मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना है, जो प्रथम श्रेणी (First Division) के सभी छात्रों को ₹10,000 और द्वितीय श्रेणी के केवल SC/ST छात्रों को ₹8,000 की एकमुश्त राशि देती है। इसके बाद, 12वीं (इंटरमीडिएट) पास करने वाली अविवाहित बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना (कन्या उत्थान) है, जिसके तहत उन्हें डिवीजन (1st, 2nd, या 3rd) की परवाह किए बिना ₹25,000 मिलते हैं। इसी स्तर पर, विशेष रूप से SC/ST वर्ग की छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना है, जो 12वीं में 1st डिवीजन पर ₹15,000 और 2nd डिवीजन पर ₹10,000 की अतिरिक्त सहायता देती है; इस प्रकार एक पात्र SC/ST छात्रा (1st Div) कुल ₹40,000 (25k + 15k) प्राप्त कर सकती है। उच्च शिक्षा में, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान (स्नातक) योजना के तहत, स्नातक (Graduation) पास करने वाली सभी ( विवाहित या अविवाहित) छात्राओं को ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इन प्रोत्साहन योजनाओं के अतिरिक्त, बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (PMS) एक 'आवश्यकता-आधारित' छात्रवृत्ति है, जो 10वीं के बाद (जैसे 11वीं, BA, ITI) पढ़ रहे SC, ST, BC, और EBC वर्ग के छात्रों की ट्यूशन फीस और रखरखाव भत्ते (Maintenance Allowance) को कवर करती है, इसके लिए जाति और आय प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं। राष्ट्रीय स्तर पर, 'सिंगल गर्ल चाइल्ड' (इकलौती बेटी) के लिए दो विशिष्ट योजनाएं हैं: पहली, CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप, जो CBSE से 10वीं पास (60% से अधिक) एकल बेटियों को 11वीं/12वीं (CBSE स्कूल में) के दौरान ₹500 प्रति माह देती है ; दूसरी, UGC इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप, जो PG (मास्टर डिग्री) के प्रथम वर्ष में नामांकित एकल बेटियों को ₹36,200 प्रति वर्ष देती है। विशिष्ट पाठ्यक्रमों के लिए, AICTE प्रगति स्कॉलरशिप उन छात्राओं को ₹50,000 वार्षिक देती है जो AICTE-अनुमोदित संस्थान से B.Tech. या डिप्लोमा कर रही हैं ( शर्त : पारिवारिक आय ₹8 लाख से कम हो) । विज्ञान के मेधावी छात्रों के लिए INSPIRE स्कॉलरशिप (SHE) है, जो 12वीं बोर्ड के टॉप 1% छात्रों या JEE/NEET के उच्च रैंकर को B.Sc./Int. M.Sc. (केवल बेसिक साइंस) करने के लिए ₹80,000 वार्षिक की प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति प्रदान करती है। अंत में, बिहार दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना उन छात्रों को शिक्षा जारी रखने में मदद करती है, जिनके पास 40% या अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र है, उन्हें कक्षा 1 से PG तक मासिक वजीफा मिलता है ।

✍️🙏 ⭐ कोई भी ज़रूरी सूचना मिस न करें, हमसे जुड़ें !

आपकी तलाश यहाँ समाप्त होती है। संपूर्ण जानकारी, एक ही विश्वसनीय स्थान पर ।

नया सीखें, आगे रहें । आपकी ज़रूरत की हर जानकारी, एक ही जगह पर ।

https://www.grcm.in

बिहार और भारत की प्रमुख छात्रवृत्ति योजनाएं ।

मुख्यमंत्री बालक बालिका 10th पास ₹10,000 प्रोत्साहन योजना 2025 apply start मुख्यमंत्री बालिका ( इंटरमीडिएट / Intermediate ) प्रोत्साहन योजना 2025 ₹25,000 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ( Post Metric Scholarship ) योजना 2024 - 2025 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) 2025 : बिहार स्नातक पास ₹50000 योजना 2025 UGC Indira Gandhi Scholarship for Single Girl Child ( PG ) ( इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप – एकल बेटी के लिए ) मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना ( अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ) प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से ( इंटरमीडिएट / Intermediate ) उत्तीर्ण छात्रों के लिए AICTE Pragati Scholarship for Girls ( एआईसीटीई प्रगति छात्रवृत्ति योजना ) CBSE Single Girl Child Scholarship ( सीबीएसई एकल बालिका छात्रवृत्ति योजना ) दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना Inspire Scholarship ( For Science Stream Girls ) ( विज्ञान क्षेत्र की मेधावी छात्राओं के लिए )

Frequently Asked Question Answer (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Q 1. मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10वीं पास) प्रोत्साहन योजना 2025 क्या है ?

ans :- यह बिहार सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य 10वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके तहत, बिहार बोर्ड (BSEB) से 10वीं कक्षा प्रथम श्रेणी (First Division) में उत्तीर्ण करने वाले सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को ₹10,000 की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वहीं, द्वितीय श्रेणी (Second Division) से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्र-छात्राओं को ₹8,000 मिलते हैं। आवेदक को बिहार का निवासी होना चाहिए और उसका बैंक खाता आधार (NPCI) से लिंक होना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया ई-कल्याण या मेधासॉफ्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होती है।


Q 2. मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना 2025 (₹25,000) क्या है ?

ans :- यह बिहार सरकार की 'कन्या उत्थान योजना' का हिस्सा है, जो विशेष रूप से इंटरमीडिएट (12वीं) पास करने वाली बालिकाओं के लिए है। इस योजना के तहत, बिहार बोर्ड (BSEB) से 12वीं कक्षा किसी भी श्रेणी (1st, 2nd, या 3rd Division) में उत्तीर्ण करने वाली अविवाहित (Unmarried) छात्रा को ₹25,000 की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसका उद्देश्य बालिकाओं को स्नातक (Graduation) की पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है। आवेदिका को बिहार का निवासी होना चाहिए और उसका अपना बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। आवेदन ई-कल्याण (मेधासॉफ्ट) पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाता है।


Q 3. बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Post Metric Scholarship) योजना 2024-25 क्या है ?

ans :- यह बिहार सरकार की एक छात्रवृत्ति योजना है जो 10वीं के बाद (पोस्ट-मैट्रिक) की पढ़ाई कर रहे SC, ST, BC, और EBC वर्ग के छात्रों के लिए है। यह योजना सामान्य वर्ग के लिए नहीं है। इसके तहत, 11वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या PG कर रहे पात्र छात्रों की ट्यूशन फीस (Fee Reimbursement) और रखरखाव भत्ता (Maintenance Allowance) सरकार द्वारा दिया जाता है। इसके लिए परिवार की वार्षिक आय निर्धारित सीमा (जैसे BC/EBC के लिए ₹3 लाख) से कम होनी चाहिए। आवेदन PMS ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होता है, जिसके लिए जाति, आय, और आवासीय प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं।


Q 4. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) 2025 (₹50,000) क्या है ?

ans :- यह बिहार सरकार की योजना है जो राज्य के विश्वविद्यालयों से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करती है। इस योजना के तहत, बिहार की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से (1 अप्रैल 2021 के बाद) B.A., B.Sc., B.Com. या समकक्ष डिग्री पूरी करने वाली प्रत्येक छात्रा को ₹50,000 की एकमुश्त राशि दी जाती है। इंटरमीडिएट योजना के विपरीत, इस योजना में विवाहित और अविवाहित दोनों छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। यह राशि छात्राओं को PG की पढ़ाई करने या आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है। आवेदन मेधासॉफ्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होता है।


Q 5. UGC इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड (PG) क्या है ?

ans :- यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की एक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति है। यह उन छात्राओं के लिए है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान (Single Girl Child) हैं (यानी उनका कोई भाई-बहन नहीं है)। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में नियमित (Regular) PG कोर्स (जैसे M.A., M.Sc.) के प्रथम वर्ष में नामांकित होना चाहिए। पात्र छात्राओं को 2 साल तक (कोर्स की अवधि तक) प्रति वर्ष ₹36,200 (यानी कुल ₹72,400) मिलते हैं। आवेदन 'राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल' (NSP) के माध्यम से होता है, जिसके लिए 'एकल बेटी' का हलफनामा (Affidavit) अनिवार्य है।


Q 6. मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना (अनुसूचित जाति/जनजाति) क्या है ?

ans :- यह बिहार सरकार की एक विशेष योजना है जो केवल अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग की छात्राओं के लिए है। इस योजना के तहत, इंटरमीडिएट (12वीं) प्रथम श्रेणी (1st Division) से पास करने वाली SC/ST छात्राओं को ₹15,000 और द्वितीय श्रेणी (2nd Division) से पास करने वालों को ₹10,000 दिए जाते हैं। यह राशि 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' (₹25,000) के अतिरिक्त (Additional) है। इस प्रकार, यदि कोई अविवाहित SC/ST छात्रा 1st डिवीजन से पास होती है, तो उसे कुल ₹40,000 (₹25,000 + ₹15,000) मिलते हैं। आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर ही होता है।


Q 7. AICTE प्रगति स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स (तकनीकी शिक्षा) क्या है ?

ans :- यह 'अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद' (AICTE) की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति है, जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं के लिए है। जो छात्राएं AICTE-अनुमोदित संस्थान में B.E./B.Tech. या डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में नामांकित हैं, वे इसके लिए पात्र हैं। इस योजना के तहत, पात्र छात्रा को पाठ्यक्रम की पूरी अवधि (3 या 4 साल) तक प्रति वर्ष ₹50,000 दिए जाते हैं। इसके लिए परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए। एक परिवार से अधिकतम दो लड़कियां इसका लाभ ले सकती हैं। आवेदन 'राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल' (NSP) के माध्यम से होता है।


Q 8. CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप (11वीं/12वीं) क्या है ?

ans :- यह CBSE बोर्ड की छात्रवृत्ति है जो उन छात्राओं के लिए है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान (Single Girl Child) हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए, छात्रा को CBSE से 10वीं कक्षा 60% से अधिक अंकों के साथ पास होना चाहिए और 11वीं/12वीं की पढ़ाई भी CBSE स्कूल से ही जारी रखनी चाहिए। (जिस स्कूल की ट्यूशन फीस ₹1,500 प्रति माह से कम हो)। पात्र छात्राओं को 2 साल (कक्षा 11 और 12) तक ₹500 प्रति माह (यानी ₹6,000 वार्षिक) की छात्रवृत्ति दी जाती है। आवेदन CBSE की आधिकारिक छात्रवृत्ति वेबसाइट के माध्यम से होता है।


Q 9. बिहार दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

ans :- यह बिहार सरकार के 'समाज कल्याण विभाग' द्वारा संचालित योजना है, जो दिव्यांग (विकलांग) छात्र-छात्राओं को शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता देती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए, छात्र का बिहार का निवासी होना और उसके पास न्यूनतम 40% दिव्यांगता का 'दिव्यांगता प्रमाण पत्र' (या UDID कार्ड) होना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर (PG) स्तर तक की पढ़ाई कर रहे सभी दिव्यांग छात्रों को दी जाती है। छात्रवृत्ति की राशि (मासिक वजीफा और भत्ते) कक्षा के स्तर के अनुसार अलग-अलग होती है। आवेदन ऑनलाइन समाज कल्याण विभाग के पोर्टल के माध्यम से होता है।


Q 10. Inspire Scholarship (SHE) क्या है और यह विज्ञान के छात्रों को कैसे मिलती है ?

ans :- 'इंस्पायर-शी' (INSPIRE-SHE) भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की एक प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति है। यह उन मेधावी छात्रों (लड़के और लड़कियां) के लिए है जो 12वीं के बाद बुनियादी विज्ञान (Basic Science) जैसे B.Sc. या 5-वर्षीय M.Sc. कोर्स में प्रवेश लेते हैं। (यह B.Tech या MBBS के लिए नहीं है)। इसकी पात्रता के लिए छात्र को अपने 12वीं बोर्ड (जैसे BSEB/CBSE) के टॉप 1% में होना चाहिए, या JEE/NEET में उच्च रैंक लाना अनिवार्य है। पात्र छात्रों को 5 साल तक ₹80,000 वार्षिक (₹60,000 छात्रवृत्ति + ₹20,000 रिसर्च ग्रांट) मिलते हैं।